Surprise Me!

Kim Jong Un जिंदा है, फिट होकर आया वापस| kim jong un latest news today

2020-05-03 149 Dailymotion

#KimJongUn #KimYoJong #NorthKorea<br /><br />मौत की अटकलें, बीमारियों पर चर्चा। अमरीका से लेकर इंग्लैंड तक निगरानी। चीन, रूस और जापान भी करता रहा निगेहबानी। इस सबके बीच दुनिया के सबसे बड़े तानाशाह के जिंदगी को लेकर तमाम कयास लगाए जाते रहे। पिछले 21 दिनों में सैटेलाइट तक से तानाशाह की जिंदगी में झांकने की कोशिश हुई लेकिन सब बेकार गया। और एक बार फिर से दक्षिण कोरिया तानाशाह किम जोंग उन ने वापसी की है और पूरी दुनिया को बता दिया है कि वह अभी जिंदा हैं।<br /> <br />#KimJongUn #KimJong #NorthKorea<br /><br />अगर आप ने फिल्म डॉन देखी हो तो किम जांग उन की वापसी डॉन सरीखा ही होती है। पहली बार नहीं है जब वह गायब हुए हैं और बेहद नटकीय और रहस्यमयी तरीके से वापस आ गए हैं। उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन करीब तीन सप्ताह के बाद सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आए। पिछले दिनों किम जोंग-उन के दिखाई न पड़ने से उसके स्वास्थ्य को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थी। उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी केसीएनए ने कहा है कि किम एक खाद बनाने वाली फैक्ट्री के उद्घाटन समारोह में पहुंचा और फीता काटा।<br /><br />#KimYojong #surgery #cardiovascularsurgey <br /><br />उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी केसीएनए ने बताया कि किम ने कार्यक्रम में फीता काटा और वहां मौजूद भीड़ गदगद होकर उनका स्वागत किया और हुर्रे के नारे लगाए। बीते दिनों जब 15 अप्रैल को किम जोंग उन के दादा किम सुंग द्वितीय की सालगिरह के मौके पर वो नहीं दिखा था, तो कई तरह की अफवाहों को बल मिला था. 15 अप्रैल को नॉर्थ कोरिया में काफी अहम माना जाता है और ये राष्ट्रीय छुट्टी का दिन है।<br /><br />#health #DonaldTrump #rajasthanpatrika <br /><br />इससे पहले किम जोंग उन को आखिरी बार 12 अप्रैल को एक कार्यक्रम में देखा गया था. इस कार्यक्रम में वो एक फाइटर जेट के उड़ान का जायजा ले रहे थे। 11 अप्रैल को किम जोंग उन अपनी पार्टी के पोलित ब्यूरो की मीटिंग में शामिल हुआ था। इसके बाद उसे किसी ने सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं देखा। पिछले 20 दिनों में किम जोंग को लेकर कई खबरें मीडिया में आई। लंबे वक़्त तक नज़र न आने की वजह से दुनिया भर में उनकी सेहत को लेकर तरह-तरह की बातें कही जा ही थीं. उनके गंभीर रूप से बीमार होने के दावे किए जा रहे थे।<br /><br />#Coronavirus #KimJongCorona #NorthKorea <br /><br />यह पहला मौका नहीं है जब किम जोंग-उन कुछ दिनों के लिए अचानक से गायब हो गए हों, इससे पहले भी वो एक बार एक साथ 40 दिनों के लिए गायब हो चुके हैं। उस समय दुनिया में कोई महामारी भी नहीं फैली थी मगर किम अचानक से ओझल हो गए थे। एक साथ 40 दिनों तक गायब रहने के बाद जब वो दुबारा से जनता के बीच आए तो उनके चलने की स्टाइल थोड़ी बदल गई थी बाद में ये बात सामने आई कि उनके एक पैर में कुछ समस्या थी, वो उसका आपरेशन कराने के लिए डॉक्टरों की निगरानी में थे इस वजह से आम लोगों से दूर थे। इस बार उनके गायब होने के पीछे एक वजह ये भी बताई जा रही थी कि वो कोरोना वायरस से बचाने के लिए अपने को जनता से दूर रखे हुए थे। <br /><br />#KimJongUn#KimJong #NorthKorea <br /><br />

Buy Now on CodeCanyon